#CMManhoharLal #HaryanaGovernment #Crop
Haryana के Farmers के लिए Good News है। राज्यस में November Month में हुई अधिक बारिश, ओलों और बीमारी की वजह से Wasted Crop की गिरदावरी रिपोर्ट CM Manhohar Lal के पास पहुंच गई है। मंडलायुक्तों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में करीब Three And A Half Lakh Acres Of Land में खड़ी Crop Natural Calamity का शिकार हुई है। इसके लिए राज्य सरकार प्रभावित किसानों को करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान करेगी।